Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डीएम से मिलकर गांव के प्रधान पद का दुबारा मतगणना कराने के लिए लगाई गुहार

आजमगढ़ । हरैया ब्लाक के गांगेपुर गांव से प्रधान पद का चुनाव लड़ी रीता देवी ने डीएम से मिलकर गांव के प्रधान पद का दुबारा मतगणना कराने के लिए गुहार लगाई है ।
रीता देवी का आरोप है कि वह 2 मई को मतगणना के दौरान 3 मतों से जीत चुकी थी, लेकिन विपक्षी रामाश्रय ने मतगणना कर्मियों से मिलकर उसे 3 मतों से हराने का कार्य किया । जब इस बात की शिकायत उसने मतगणना स्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार सगड़ी मयंक मिश्रा से की तो उन्होंने उसे ही जातिसूचक गाली देते हुए मतगणना स्थल से भगा दिया । रीता देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम सभा गांगेपुर में कुल 2368 मत पड़े थे, जब गणना हुई तो 2368 मतों के बजाय 2378 मत दिखाते हुए हमें 3 मतों से हरा दिया गया । हारी हुई प्रत्याशी रीता देवी ने जिलाधिकारी राजेश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे ग्राम सभा के प्रधान पद की मतगणना दोबारा कराई जाए ताकि उसे न्याय मिल सके ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh