Latest News / ताज़ातरीन खबरें

इन तीन जगहों का जाने मतदान की स्थिति....

 बूढ़नपुर: बुढ़नपुर विकासखंड कोयलसा के कठौरा पोलिंग बूथ पर हो रहे ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का आरोप है कि दबंगों द्वारा जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है ग्रामीणों ने इस वोटिंग पोलिंग बूथ को बदलने की मांग की है पिछले चुनाव में भी ग्रामीणों का आरोप है कि इसी तरह धांधली की गई थी लेकिन शिकायत के बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने जिले के संबंधित है चुनाव आयोग से इस पोलिंग बूथ को बदलने की मांग की है पोलिंग बूथ को दूसरे गांव में करने की मांग की है।
2- बूढ़नपुर: बुढ़नपुर त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर आज हिसामुद्दीन पुर गांव में सुबह 7:00 बजे से मतदान हो रहा है वहीं पर हिसामुद्दीन पुर गांव अति संवेदनशील प्लस माना गया है शासन प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है पर महिलाओं और पुरुषों पर खड़े होकर मतदान कर रहे हैं अधिकारी बूढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को कराने के लिए शासन द्वारा व्यवस्था बना दी गई है चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
3)- बूढ़नपुर: बुढ़नपुर थाना कप्तानगंज के पिपरी गांव में ग्राम पंचायत चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया वही कप्तानगंज पुलिस ने बताया कि दो व्यक्तियों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी पैदा की जा रही थी ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी गई संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों व्यक्तियों को जेल भेजा गया जानकारी के अनुसार बता दें कि पिपरी गांव अतिसंवेदनशील प्लस है।लगभग तीनो जगह 55%मतदान की स्थिति।रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh