Latest News / ताज़ातरीन खबरें

लग्न शादी विवाह के सीज़न में साप्ताहिक रविवार के लॉक डाउन के आदेश के बाद सर्वाधिक ऊहापोह की स्थिति तय : फूलपुर

फूलपुर। लग्न शादी विवाह के सीज़न में साप्ताहिक रविवार के लॉक डाउन के आदेश के बाद सर्वाधिक ऊहापोह की स्थिति तय हो चुकी शादियों को लेकर है। कियूं की 24 अप्रैल से सुरु हो रहे लग्न में शनिवार रविवार व सोमवार के मध्य कई लग्न मूहर्त हैं जिससे रविवार के सम्पूर्ण लॉकडाउन के योगी सरकार के आदेश के बाद सभी का लग्न मूहर्त बिगड़सा गया है कियूं की इस मामले में कोई स्पष्ट दिशानिर्देश अभी तक जारी नही हुआ। जब कि आम दिनों के शादियों की गाइड लाइन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत निर्धारित किया जा चुका है। कुछ लोग तो हो चुकी पूरी तैयारी के बाद भी शादी की तारीख़ निरस्त कर अन्य माह ,साल में शादी समारोह का आयोजन करने पर लगे हैं। तो कुछ लोग अख़बार से लेकर अधिकारियों के दफ्तर तक अपनी व्यथा लेकर घूम रहे। लोगों को उम्मीद भी है कि 19 के पंचायत चुनाव के बाद इस विषय मे कोई नियम आए लेकिन फ़िलहाल अभी तक कोई निर्देश ज़िलाकलेक्टर के तरफ से आता नही दिख रहा। जब कि जिलाधिकारी व आज़मगढ़ जिला पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट से इस समस्या पर निर्देश आदेश मांगा गया लेकिन डीएम साहब के तरफ से कोई रीट्वीट नही किया गया जब कि आज़मगढ़ पुलिस ने रीट्वीट के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करवाने के दिशानिर्देश दिए हैं और समस्या के समाधान का भरोसा भी दिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh