Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डीएम व एसपी ने भ्रमणशील रहकर नामांकन स्थलों पर प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा - अमेठी

अमेठी 15 अप्रैल 2021 :  त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शिता ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने आज संयुक्त रूप से नामांकन स्थल विकास खंड बहादुरपुर व जामों में प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्याशियों द्वारा किये जो रहे नामांकन की प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न किया जाये और उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार समस्त प्रक्रिया को पूर्ण किया जाये। जनपद अमेठी में आज दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन कलेक्ट्रेट में किए जा रहे हैं तथा ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन ब्लॉक मुख्यालयों पर दाखिल किए जा रहे हैं जिसको लेकर डीएम व एसपी ने आज नामांकन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल पर अनावश्यक भीड़ भाड़ ना आने पाए। प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए वाहन लाने की अनुमति नहीं है जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों द्वारा एक वाहन लाने की अनुमति होगी। जिलाधिकारी ने आरओ एवं एआरओ को निर्देशित किया कि दिनांक 16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी, नामांकन पत्रों की संवीक्षा पूरी गहनता के साथ सम्पन्न किया जाये और प्रत्येक बिन्दु पर नजर रखी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 18 अप्रैल को उम्मीदवारी वापसी पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक की जायेगी तथा उसी दिन अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन का कार्य किया जायेगा इस कार्य में विशेष सतर्कता बरती जाये और त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे नामांकन प्रक्रिया के सम्बन्ध में आरओ एवं एआरओ से जानकारी भी प्राप्त की।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh