Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल मनीषी महिला महाविद्यालय का किया निरीक्षण - अमेठी

अमेठी : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज से प्रारम्भ हो रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल मनीषी महिला महाविद्यालय एवं इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी मतदान कार्मिक इस प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से प्राप्त कर लें और अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें ताकि बूथ पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनर को निर्देशित किया कि मतदान कार्मिकों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जाये और यदि किसी मतदान कार्मिक को कोई दिक्कत हो तो उसका समाधान किया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान पानी की व्यवस्था, बिजली, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आज मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रत्येक कमरों में प्रोजेक्टर के माध्यम से कुशल एवं अनुभवी मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया गया। प्रत्येक प्रशिक्षण के उपरान्त सभी मतदान कार्मिकों से दिये गये प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्रश्न उत्तर भी किये गये और उनकी सभी शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण दो पालियों जिसमें प्रथम पाली 10:00 से 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2:00 से 5:00 तक दिया गया दोनों पालियों में 3000 मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की सुनिश्चित की गयी थी जिसमें पीठासीन/मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आदि सम्मिलित रहे। आज प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में 84 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने संबंधित कार्यालयाध्यक्षों को अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण है जिन भी कर्मचारियों की ड्यूटी इस कार्य हेतु लगाई गई है वे अनिवार्य रूप से निर्धारित तिथियों में आकर प्रशिक्षण प्राप्त करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय, अधिशासी अभियंता लोनिवि राकेश चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला समन्वयक आईटीआई अजय सिंह सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh