Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बिलरियागंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना परिसर से निकाला गया फ्लैग मार्च

बिलरियागंज/ आजमगढ़।  बिलरियागंज  थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें दर्जनों पुलिस कांस्टेबल के साथ नया चौक,पुराना चौक, खास बजार, कासिमगंज , नसीरपुर,जैगहा,पटवध सरैया , विन्दवल,जयराजपुर, इस्माईलपुर गोरिया, भीमबर,पतिला गौसपुर,मधनापार,अंण्डाखोर टिकरिया,छीही,छिछोरी मुहम्मदपुर,होते हुए बिलरियागंज समाप्त हो गया थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे से फ्लैग मार्च के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शान्ति पूर्ण तरीके से होली त्यौहार सम्पन्न करवाने के लिए फ्लैग मार्च निकला गया है ताकि कोई भी व्यक्ति कोई अप्रिय घटनाएं न करें और होली के दौरान कोई भी व्यक्ति कोई गलत कदम उठाता है तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसी के साथ-साथ डीजे भी बजाने पर प्रतिबंध रहेगा अगर किसी को डीजे बजाना है तो दो साउंड ही बजा सकता है अगर इससे  साउंड ज्यादा बजायेगा  तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh