गौकशी में लिप्त मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल और पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़। पवई थाना के अंतर्गत 19 जनवरी को रात में जानवरों से भरी एक ट्रक पकड़ी गई थी जिसमें एक पकड़ा गया था बाकी चार भाग गए थे कि उसी को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि भागे हुए में से एक आरोपी मित्तुपुर की तरफ से मिल्कीपुर की तरफ आ रहा है ,इस सूचना पर थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराही के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए चल पड़े और जाकर मिल्कीपुर बाजार के बगल पूर्वांचल एक्सप्रेस के अंडरपास पर घेराबंदी कर दी ,कुछ ही समय बाद मित्तुपुर की तरफ से एक बाइक आती हुई दिखाई दी जब पुलिस वाले रोकना चाहे तो वह आगे न बढ़कर वहीं से पूर्वांचल एक्सप्रेस के सर्विस लेन को पकड़कर अहिरौला की तरफ भागा पवई पुलिस पीछा कर रही थी कि गोखवल अंडरपास के पास पहुंचा था कि आगे से थानाध्यक्ष अहिरौला अनिल कुमार सिंह भी आ गए आगे से भी पुलिस देख कर वह मनेरकला जाने वाले रास्ते पर मुड़ गया और गिर गया। इतने में दोनों थाना की पुलिस पहुंच गई और उसको रुकने के लिए कहा अपने को घिरा देख वह तमंचा से फायर किया जो थानाध्यक्ष पवई के दाहिने कान के बगल से होती हुई निकल गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने रिवॉल्वर से फायर किया गया, इसके बाद कराहने की आवाज सुनाई दी। तब पुलिस उसके नजदीक जाकर देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लगी हुई थी वह जमीन पर गिरा था। यह घटना लगभग सुबह साढ़े चार बजे की है। जब पुलिस ने उससे पूछा तो वह अपना नाम दिनेश कुमार निषाद पुत्र संजय निषाद निवासी उच्चयना थाना खुटहन, जौनपुर बताया और यह भी बताया कि रात में गोवंश से भरी ट्रक को मैं ही चला रहा था और ट्रक छोड़कर भाग गया था। पुलिस द्वारा जब बाइक के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह सीडी डीलक्स बाइक मेरे साथी तैयब पुत्र जुरार निवासी जागापुर, थाना अहिरौला की है। उसने बताया कि हम और तैयब और खलकू उर्फ खालिद पुत्र जहीर निवासी जागापुर निजमापुर थाना अहिरौला, हम तीनों मिलकर 11 फरवरी 2025 को तीन गोवंश का वध करके उसकी मुंडी और अवशेष को अंडिका पुल के नीचे फेक दिया था। उसके पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मिस कारतूस मिला.
Leave a comment