Latest News / ताज़ातरीन खबरें

49 वर्ष बाद परिजनों से मिली महिला, 1975 में आठ वर्ष की उम्र में मेले में हो गई थी गुम, आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने हासिल की सफलता


आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर अपहृत, गुमशुदा लोगों को शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश के क्रम में मंगलवार को सन् 1975 में रौनापार थाना क्षेत्र के रहने वाली एक आठ वर्षीय बच्ची जो मुराबाद के मेले में गुम हो गई थी जिन्हे 49 वर्ष बाद उनके परिजनों से मिला गया है।
बता दें कि 19 दिसम्बर को डा0 पूजा रानी प्राथमिक विद्यालय पजावा बिलासपुर जनपद रामपुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल से सम्पर्क करके सूचना दी गयी कि एक महिला फूला देवी/फूलमती उम्र करीब 57 वर्ष जो 49 वर्ष पूर्व सन 1975 में जब वह 8 वर्ष की थी अपनी माँ श्यामादेई के साथ जनपद मुरादाबाद गयी थी, वहीं पर जनपद मुरादाबाद बाजार में एक बूढे व्यक्ति द्वारा पीड़िता को लालच देकर अपने साथ लेकर चला गया, जहाँ उसने पीड़िता को कुछ दिन अपने साथ रखा गया फिर पीड़िता को एक व्यक्ति लालता प्रसाद गंगवार निवासी ग्राम रायपुर थाना भोंट जनपद रामपुर के हाथों बेच दिया। जहाँ लालता प्रसाद द्वारा पीड़िता से शादी की गयी जिनसे इनके एक पुत्र सोमपाल पुत्र स्व0 लालता प्रसाद उम्र करीब 34 वर्ष है। पीड़िता अपना परिवार तलाश रही है और आजमगढ़ की बता रही है। उक्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेद्र लाल द्वारा बताये गये स्थान के बारे में जनपद के अलग-अलग थानों से सूचना ली गयी तथा टीम का गठन करके आसपास के जनपदों में तलाश कराया गया। गठित टीम द्वारा जनपद रामपुर जाकर पीड़िता को जनपद में लाया गया। पीड़िता द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसके मामा का नाम रामचन्दर है जो चूँटीदार में रहते हैं जिनके घर के आंगन में एक कुआं है। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के आधार पर चूँटीदार गाँव व इससे मिलते-जुलते नाम आजमगढ़ व आजमगढ़ के आस-पास के जिलों में तलाश किया गया तो पाया गया कि चूँटीदार गांव जनपद मऊ के दोहरीघाट थाने में हैं। पुलिस द्वारा पीड़िता द्वारा बताये गये स्थान के बारे में और अधिक जानकारी/खोजबीन करते हुए पीड़िता के मामा के घर पर पहुँचा गया, जहाँ पीड़िता के 03 मामा में से एक मामा रामहित पुत्र पाँचू अभी जिंदा हैं जिनके द्वारा पीड़िता के गुमशुदी की पुष्टि करते हुए बताया गया कि पीड़िता का एक भाई भी है जिसका नाम लालधर पुत्र स्व0 विक्रम है जो जनपद आजमगढ़ के थाना रौनापार क्षेत्रांर्गत ग्राम वेदपुर में रहता है। पीड़िता के भाई से इस बात को पृछने पर उसके द्वारा पीड़िता के गुमशुदा होने की बात को स्वीकारा गया। पीड़िता को उसके परिवार वालों से मिलाया गया जिससे पीड़िता व उसके परिवार वालों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। बरामद महिला का नाम फूला देवी/फूलवती पत्नी लालता प्रसाद निवासी रायपुर थाना भोट जनपद रामपुर है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh