Education world / शिक्षा जगत

पंद्रह सौ मीटर दौड़ में प्रथम रहे अनूप कुमार मौर्य व उजाला पाल

राणा प्रताप पीजी कालेज में चल रही दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन, पुरस्कृत किए गए खिलाड़ी 

सुलतानपुर। देश के वातावरण को सकारात्मक बनाने में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक हैं। यह बातें क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने कहीं । वह राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित कर रहे थे। 
कालेज मैदान में अंतिम दिन महिला, पुरुष,शिक्षक व कर्मचारी वर्ग के खिलाड़ियों की कुल छ प्रतियोगिताएं हुईं जिसमें पंद्रह सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बीए पंचम सेमेस्टर के अनूप कुमार मौर्य प्रथम ,बीए तृतीय सेमेस्टर के प्रभात द्वितीय व बीए पंचम सेमेस्टर के अंकित यादव तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में बीए प्रथम सेमेस्टर की उजाला पाल को प्रथम व कोमल गुप्त को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। दो सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में बीए प्रथम सेमेस्टर के अजय पाल प्रथम ,एम ए प्रथम सेमेस्टर के सचिन कुमार द्वितीय व बीए प्रथम सेमेस्टर के हरिओम पाण्डेय तृतीय रहे। महिला वर्ग में बीए प्रथम सेमेस्टर की कोमल को पहला , एम ए तृतीय सेमेस्टर की सुमित्रा यादव को दूसरा और बीएससी तृतीय सेमेस्टर की रोशनी यादव को तीसरा स्थान हासिल हुआ। चक्का फेंक प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में बीएससी पंचम सेमेस्टर के रंजीत निषाद को प्रथम , बीए प्रथम सेमेस्टर के अंकित को द्वितीय तथा एम ए प्रथम सेमेस्टर के विशाल कश्यप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में बीए प्रथम सेमेस्टर की रोशनी कसौधन प्रथम, बीए तृतीय सेमेस्टर की आंचल कोरी द्वितीय व बीए प्रथम सेमेस्टर की ज्योति चौरसिया तृतीय रहीं। रिले रेस पुरुष वर्ग में रंजीत निषाद की टीम प्रथम , बलराम गौड़ की टीम द्वितीय तथा सचिन वर्मा की टीम तृतीय रही। महिला वर्ग में उजाला पाल की टीम को पहला और मानसी यादव की टीम को दूसरा स्थान हासिल हुआ। 
 गोला फेंक शिक्षक प्रतियोगिता में पैंतालीस वर्ष के ऊपर वर्ग में डॉ.यशमंत सिंह प्रथम , प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वितीय व बृजेश कुमार सिंह तृतीय रहे। पैंतालीस वर्ष से नीचे वर्ग में डॉ.ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह को प्रथम, डॉ.अमित कुमार तिवारी को द्वितीय तथा करुणवीर सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शिक्षिका वर्ग में डॉ.रंजना पटेल प्रथम ,डॉ.बीना सिंह द्वितीय व डॉ.अंजना सिंह तृतीय रहीं। कर्मचारी वर्ग में धीरेन्द्र मिश्र धीरू को पहला, विजय बहादुर सिंह को दूसरा व आनंद कुमार सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ। रस्साकसी प्रतियोगिता शिक्षक वर्ग में प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह की टीम विजेता व डॉ शिशिर श्रीवास्तव की टीम उप विजेता रही । कर्मचारी वर्ग में विनय सिंह की टीम विजेता व रामलाल मिश्र की टीम उप विजेता रही। निर्णायक मंडल के संयोजक प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य डॉ धीरेन्द्र कुमार, डॉ इन्द्रमणि कुमार, डॉ आलोक कुमार, विजय बहादुर सिंह व सर्वेश सिंह ने परिणामों की घोषणा की । 
क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह, प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह, पूर्व प्रबंधक एडवोकेट बजरंग बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप सिंह ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया। स्वागत क्रीड़ा सचिव बृजेश कुमार सिंह व डॉ अखिलेश सिंह, आभार ज्ञापन प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी तथा संचालन डॉ.अमित कुमार त्रिपाठी व ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ने किया। 
इस अवसर पर अतिथियों ने निर्णायक मंडल समेत प्रतियोगिता में विभिन्न भूमिका निभाने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh