Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नगर विकास मंत्री और महापौर लखनऊ ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण


न्यूज ऑफ इंडिया की रिपोर्ट 

लखनऊ: 02 नवम्बर, उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  ए.के. शर्मा और लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने शनिवार को सुबह 9 बजे लखनऊ के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों जोन-01 के बालूअड्डा और गोमतीनगर के विकासखंड पहुंचकर वहां की साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया और डेंगू पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी।
नगर विकास मंत्री  ए.के. शर्मा निरीक्षण के लिए पहले बालूअड्डा पहुंचे, वहां पर प्रयाग नारायण रोड के मकान नंव 02 में डेंगू पीड़ित ए.के.शर्मा, मकान नंव 28 में अजय सिंह और बृजेश सिंह से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया। बालू अड्डा के संजय गांधी नगर के मकान नंव 4/103 में ओम प्रकाश शर्मा की पुत्री अनुष्का, मकान नंव 3/14 में अजय श्रीवास्तव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया। मंत्री  बालूअड्डा के निवासियों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता हेतु पैम्फलेट भी वितरित किए और क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर जागरूक रहने को कहा।उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी बेहतर साफ सफाई कराने तथा क्षेत्र में एंटीलार्वा का छिड़काव कराने व फागिंग कराने के निर्देश दिए। मंत्री जी ने वहां पर 10 सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट देकर स्वच्छता कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बालूअड्डा तिराहे पर लगी पानी की टंकी की टोटियों से लगातार बह रहे पानी को रोकने के लिए टोटियों को बदलने का भी निर्देश दिया।
इसके पश्चात् नगर विकास मंत्री गोमतीनगर के विकास खण्ड 05 में पहुंचकर वहां के मकान नंव 5/51 में डेंगू पीड़ित एच.एन. अग्रवाल जी और सविता गर्ग जी से मिले और उनका हाल-चाल लिया। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से मिलकर डेंगू से बचाव के लिए पैम्फलेट बांटे और उनकी समस्याएं सुनी तथा क्षेत्र की साफ सफाई के बारे में जानकारी ली। क्षेत्रवासी मंत्री जी के कार्यों की प्रशंसा की। मंत्री जी ने वहां पर 20 सफाई मित्रों को स्वच्छता किट देकर सम्मानित कर सफाई कार्याे के लिए प्रोत्साहित किया।
तत्पश्चात नगर विकास मंत्री ने गोमतीनगर के दयाल पार्किंग के पास आधुनिक सुविधाओं से युक्त 350 टन क्षमता के निर्माणाधीन बिन फिक्स कॉम्पैक्टर के प्रगति कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु निर्मित इस डंपिंग यार्ड को मार्च 2025 तक में पूरा कराने के निर्देश दिए।
नगर विकास मंत्री  ए.के. शर्मा ने कहा की नगरीय निकायों में नियमित साफ सफाई के लिए निकाय अधिकारी और सफाई कार्मिक प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। नगरों में डेंगू,चिकनगुनिया और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम तथा संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमित रूप से एंटीलार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जा रही है, जहां कहीं पर भी डेंगू के केस मिल रहे, वहां पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता महेश वर्मा और निगम व जोन के ज़ोनल अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh