Latest News / ताज़ातरीन खबरें

होली में डीजे पर कपड़ा फाड़ अभद्रता के साथ महिला कांस्टेबल से किया फब्तियां ,हुई

बिलरियागंज /आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज में युवाओं ने पुराने चौक पर डीजे के सहारे जमकर झुमा आने जाने वाले को लगाई रंग व अबीर लोगों के कपड़े फाडे महिला को रंग फेंका महिला ने इसकी सूचना तुरंत बिलरियागंज थाने को दिया एस ओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने तत्काल एस आई ओमप्रकाश यादव प्रथम व कांस्टेबल को भेजा होली खेल रहे युवाओं ने पुलिस को देख हों हल्ला किया कि प्रशासन द्वारा डीजे पर रोक लगाया था लेकिन बज रहा डीजे पर तुरंत रोक लगाई कि युवाओं ने बाजार के एक नेता को फोन कर के डीजे बजाने को एस ओ धर्मेंद्र कुमार सिंह से कहा कि एस ओ ने प्रशासन से अनुमति लेकर डीजे को बजाने को कहा एस ओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बिना अनुमति के डीजे नहीं बजेगा साथ में सीओ सगड़ी अजय कुमार पाठक के मौजुदगी में युवाओं को समझा बुझाकर घरों को भेजा और पुलिस को पुराने चौक पर डियुटी लगाई कि महिला कांस्टेबल डियुटी से जाते वक्त युवाओं ने कि फब्तियां कि महिला कास्टेबल ने इसकी किसी तरह अपने आवास पर प्रवेश कर रहीं थीं कि दीपक ने फिर फब्तियां कसी कि सीओ ने सुन लिया और फिर और पकड़ने का इसारा कर दिया पुलिस ने दोनों को पकड़ थाने लाई एक युवक को एक दो हाथ मारा लेकिन फब्तियां कसने वाले युवक की देह समीक्षा करते हुए थाने में किया बंद लोगों ने लगाई ताकत छुड़ाने की समाचार लिखे जाने तक उक्त युवक थाने में बंद दुसरी तरफ बिलरियागंज के भीमवर बाजार में बिती रात होलिका दहन के समय हुआ विवाद कि आज सुबह प्रशासन के बिना अनुमति के युवाओं ने बाजार से कुछ दुरी पर युवाआ बजा रहे थे डीजे जिसमें रात कि बात को लेकर युवक ने पारस पुत्र को मारा चाकू घायल परिजनों ने तुरंत युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने आजमगढ़ सदर के लिए रिफर किया वहीं इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर एक किया गिरफ्तार व साउंड के थाने में किया बंद युवक का इलाज सदर में जारी तीसरी घटना अंन्डा खोर निवासी लालजी पुत्र सुमेर व हरिश्चंद्र पुत्र दिपचन्द ने जमीन को लेकर बिवाद में सर फटा घायल दोनों पक्ष थाने में।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh