फूलपुर में अबकी बार होली के लिए प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइंस
फूलपुर। कोरोना महामारी के पुनः प्रसार को देखते हुए व कोविड 19 के जारी नए प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस वर्ष फूलपुर में होली के हुरदंग ,मटका फोड़ कार्यक्रम सहित अखाड़ा का कार्यक्रम आस्थगित रहेगा। जिसकी जानकारी हनुमान दल अखाड़ा फूलपुर के अध्यक्ष चंचल प्रसाद हलवाई ने बताया कि कोरोना काल के सरकारी नियमों व जनस्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्म्मेदारी को समझते हुए यह निर्णय लिया गया। मटका फोड़ कार्यक्रम बस स्टाप के अध्यक्ष चन्दन हलवाई ने भी जनस्वास्थ्य व कोविड 19 प्रोटोकॉल को देखते हुए उक्त कार्यक्रम को इस वर्ष आयोजित न करने का घोषणा किया। हला कि इससे पूर्व आयोजन को लेकर अनुमति प्रसासन से मांगी जा रही थी। लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन व पुनः बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। वहीं सामाजिक संगठनों के लोगों ने लोगों से सूखी होली व सामाजिक दूरी के साथ होली खेलने की अपील की है। इसी कड़ी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह द्वारा भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही होली के त्यौहार को मनाने के लिए लोगों से अपील की गई है साथ ही पंचायत चुनाव व अन्य धर्म के मान्यताओं के सम्मान के प्रति भी लोगों को जागरूक करते हुए शांति समिति की बैठक में कोतवाली क्षेत्र के गणमान्य लोगों के बीच शांति और सौहार्द के वार्ता किया।
Leave a comment