पुलिस ने लूट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार, बाइक सहित मोबाइल अवैध असलहा बरामद
अम्बेडकरनगर जिले के थाना जहांगीरगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली,लूट की योजना बनाते चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अवैध असलहा जिंदा कारतूस एवं खोखा, लूट का सामान व बाइक को बरामद किया। आपको बता दें कि बीते दो दिनों से थाना राजेसुल्तानपुर मे दो मोबाइल छिनैती की घटनाएं हुई और एक घटना में अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया जिसका मुकदमा थाना राजेसुल्तानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 289/24 दर्ज कर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान
अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह के निर्देशन में 06/10/2024 को समय लगभग 01.35 बजे थाना जहांगीरगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण- शिवम महेश्वरी पुत्र विष्णु स्वरुप महेश्वरी नि0 F6/253 सुल्तानपुरी नई दिल्ली व मोहित कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी परकौली थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर तथा सूरज पुत्र श्रीकान्त निवासी परकौली थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर एवं शनी पुत्र चन्द्रभान निवासी केदरुपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर को मोहम्मदपुर तिराहे के पास खड़े होकर आपस में लूट की योजना बनाते समय मुखबिर की सूचना पर जहांगीरगंज थानाध्यक्ष अक्षय कुमार, उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, प्रमोद खरवार, नितिन कुमार चौधरी, आरक्षी काशीनाथ यादव, उमेश सिंह यादव, शैलेन्द्र यादव की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरक्षी पवन कुमार चतुर्वेदी एवं प्रेम प्रकाश सिंह ने भी गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद् खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद् चाकू लोहे का दो अदद् पंच लोहे का व छिने हुए दो अदद् मोबाईल फोन व एक अदद् पर्स बरामद कर एक सुपर स्पलैण्डर मोटर साईकिल को पुलिस ने जब्त किया ।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जहांगीरगंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 257/24 भारतीय न्याय संहिता की धारा 312/313 व धारा 3 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 05.10.24 को थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के देवरिया बाजार के पास सरयू नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर चाकू व तमंचा दिखाकर दो मोबाइल की लूट तथा कठमोरवा गांव जाने वाली रोड पर चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना राजेसुल्तानपुर में मुकदमा 289/24 भी पंजीकृत है उपरोक्त मामले में राजेसुल्तानपुर पुलिस भी विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।
Leave a comment