Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आचार संहिता से पहले प्रशासन ने दिखाई सक्रियता

बिलरियागंज/आजमगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक तरफ जहां प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रचार को लेकर होड़ मची हुई है, वहीं गांव से लेकर आस पास के बाजार मे होर्डिंग व पोस्टर को हटाने का प्रारंभ बताया गया कि प्रशासन ने भी चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही उसका पालन कराने के लिए सक्रिय नजर आ रहा है
बिलरियागंज के एस आई अवधेश कुमार के नेतृत्व में आज सुबह पुलिस फोर्स के साथ बिलरियागंज व आसपास के बाजारों में पंचायत चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के लगे होर्डिंग, पोस्टर व बैनर को हटवाने की कवायद शुरू कर दी गई है वहीं दीवारों पर की गई वाल राइटिंग को भी चूनाकली करवाकर मिटवा जा रहा है । यहीं नहीं गांव से लेकर आसपास के बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे होर्डिंग व पोस्टर को हटवाया जा रहा। इसी के साथ ही उन्होंने संभावित प्रत्याशी को भी हिदायत दी कि अगर कहीं भी उनके होर्डिंग व पोस्टर लगे मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह के इस कार्रवाई से संभावित प्रत्याशियों के बीच खलबली मची हुई है। वहीं नगर पंचायत बिलरियागंज के जेसीबी वह कर्मचारियों द्वारा बोर्ड निकालने का कार्य किया जा रहा है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh