Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शिवलिंग पर जल चढ़ने के लिए लगी लंबी कतार मांगी मन्नतें

 

 रिपोर्ट बजरंगी विश्वकर्मा महाराजगंज  आजमगढ़                               

सावन माह के  तृतीय  सोमवार को पातालपुरी शिव मंदिर रूपयनपुर में भोले भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए लगी लंबी कतार चढ़ाया जल एवं मांगी मन्नतें। 
सावन माह मैं देवाधिदेव देवों के देव महादेव भोले शंकर का माह  माना जाता है यह सावन माह भोले शंकर को खुश करने के लिए लोग तरह तरह की उपासना करते हैं लेकिन यह मांह सबसे पवित्र माह माना जाता ह भक्त जल चढ़ाने के लिए लंबी कतार में खड़े होकर भांग धतूरा बेलपत्र अक्षत जल लेकर चढ़ाते है  तो वही महाराजगंज के रूपेणपुर मंदिर पर बाबा के भक्तों ने जल चढ़ाने के लिए लंबी कतर में खड़े होकर भांग धतूरा बेलपत्र अक्षत जल आदि चढ़ाई तो वहीं दूध से शिवलिंग  को  नहलाया तथा हर हर महादेव के जयकारे लगाते रहे जिससे पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो रहा था अपने व अपने परिवार सुख के समृद्धि के लिए मन्नते मांगी मंदिर के  पुजारी ने बताया जल चढ़ाने के लिए लोटा व डोरी से कुएं से जल निकाल कर जो भक्त शिवलिंग पर चढ़ता है उसकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं इस वर्ष  सावन मेंं कुल अभी तक लगभल 650 लोगों ने रुद्राभिषेक कराया   मंदिर परिसर में तरह-तरह की दुकानें सजी हुई थी जैसे चार्ट फुलकी मिठाई खिलौने सौंदर्य प्रसाधन आज दुकानों से जहां बच्चों ने खिलौने खरीदे तो वहीं पर महिलाओं ने  सौंदर्य के  सामान खरीदी मेले में पुलिस की  व्यवस्था चाक चौबंद रही   मंदिर के बाहर और मंदिर के अंदर महिला व पुरुष के जवान तैनाद रहे।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh