Politics News / राजनीतिक समाचार

लोकसभा चुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को पछाड़ा


लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अब तक 5 चरणों के मतदान हो चुके हैं और छठें फेज के लिए शनिवार को मतदान जारी है। इस बीच सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेता जमकर रैलियां, जनसभाएं और रोड शो किए।

 यूपी में बसपा चीफ मायावती, सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्य तौर पर जनसभाएं कीं। इसमें सबसे ज्यादा चुनावी कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने किए। मुख्यमंत्री ने 27 मार्च को मथुरा से अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। 


23 मई तक वह 11 राज्यों में विभिन्न चुनावी कार्यक्रमों में 170 जगह पहुंचे। सीएम ने 137 जनसभाएं, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो किए। इसके अलावा पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में पहुंचे। सीएम ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में गए थे। 

छठें चरण के लिए जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उसकी सभी 14 सीटों पर सीएम पहुंचे। इससे पहले 67 सीटों पर सीएम कई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कई बार चुनाव प्रचार करने गए। सीएम गोरखपुर, वाराणसी अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।

 वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश ने 12 अप्रैल से अब तक 67 रैलियां की हैं। पीलीभीत से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाले अखिलेश ने मैनपुरी, कन्नौज, लखनऊ में रोड शो किया है। सातवें फेज में भी वह गोरखपुर, देवरिया में भी जनसभा करेंगे। इसके अलावा अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में रैली करेंगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh