माधव पार्वती इण्टरमीडिएट कालेज भिखारीपुर के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
देवलास- मऊ भारत निर्वाचन आयोग की मंशा व जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार की सुबह माधव पार्वती इण्टरमीडिएट कालेज भिखारीपुर के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।
रैली का आरम्भ ग्राम प्रधान सुनील कुमार यादव एवं विद्यालय प्रबंधक बिन्द्रा प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया गया।इस उपरांत छात्र छात्राओं ने पहले मतदान फिर जलपान,लोकतंत्र की बढ़ाये शान एक जून को करें मतदान,जगे देश की क्या पहचान जहां हो शत प्रतिशत मतदान आदि नारे लगाते हुए भिखारीपुर,रजपुरा,चमरई, भोपौरा,नदवासराय आदि ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया साथ ही विद्यार्थियों ने जगह जगह रुककर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया एवं मतदान के अधिकार पर प्रकाश डाला मतदाता जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर पुलिस बूथ नदवासराय पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
रैली के अंत में विद्यालय प्रबंधक बिन्द्रा प्रसाद ने संबोधन में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जिसमें भारत के प्रत्येक व्यक्ति का ओट देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।शिक्षक पंकज कुमार मौर्य ने कहा कि लोक तंत्र के इस महा पर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।हम भारत के प्रत्येक नागरिक को ऐसे सरकार या प्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान करना चाहिए जो देश को विकास की तरफ ले जाय इस लिए बीना प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करना चाहिए।रैली में शत्रुघ्न मौर्य जगदीश यादव धीरेन्द्र यादव इन्दल चौहान संदीप कुमार संजीव कुमार राजभर आदि शिक्षकगण अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Leave a comment