Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उत्तर प्रदेश का टापटेन अपराधी व जनपद आजमगढ़ का कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग D-11 का लीडर अभियुक्त 2.5 करोड़ रुपए की सम्पति 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क

बिलरियागंज/आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का टापटेन अपराधी व जनपद आजमगढ़ का कुख्यात आपराधिक माफिया गैंग D-11 का लीडर अभियुक्त ध्रव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह की 2.5 करोड़ रुपए की सम्पति 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के पालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.मार्च को थाना प्रभारी रानी की सराय मय फोर्स के द्वारा आपराधिक माफिया गैंग D-11 के गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पुत्र रुद्ध प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर के विरूद्ध धारा -14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मौजा नीबी तप्पा हरंबशपुर, तहसील सदर में अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी बंदना सिंह के नाम से बैनामा कराया गया भूमि आ0न0 491 क रकबा 40.49 एअर यानी 405 वर्गमी चौहद्दी उत्तर दुकान बाबू अहमद, दक्षिण मकान जनार्दन आदि पश्चिम खाली जमीन मुन्ना पाण्डेय पूरब क्रय की गयी जमीन वंदना सिंह कुर्क की गई। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 2.5 करोड़ रुपये है।। उक्त कुर्क शुद्धा भूमि तहसीलदार सदर आजमगढ़ की अभिरक्षा में सुपुर्द की गयी।
ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की पूर्व में भी रुपए 9,54,11,292 की संपत्ति 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कराई जा चुकी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh