नहर में पानी नहीं सूख रही फसलें , पीने के पानी के अभाव में दम तोड़ते नजर आ रहे बेसहारा पशु पंक्षी
दीदारगंज-आजमगढ़।दीदारगंज क्षेत्र की शारदा सहायक खंड 32नहर पानी के अभाव में सूखी नजर आ रही है जिससे ग्रीष्मकालीन फसलें सूख रही हैं।क्षेत्र के अरनौला से होते हुए यह नहर आमगांव, इमाद पुर, खरसहन कला, खरसहन खुर्द, पूरा किशुनी, महुवारा कला,महुवारा खुर्द,नूरपुर, पुष्पनगर, बूंदा,मुहचुरा, हैदराबाद, युसुफपुर खानपुर ,आदम मऊ, छंगनपुर पुर,सदरूद्दीन पुर, रामपुर, भाटिन पारा, भोरभऊ,अहिरी पुर, बाबू की बस्ती, शेरवां पवई लाडपुर, खान पुर होते हुए जनपद के पूर्वी छोर के गांवों से होते हुए पड़ोसी जनपद को जाती है नहर सूखी हुई है ग्रीष्मकालीन बोई हुई सब्जियां जैसे भिंडी, नेनुवां, करैला, तरोई, टिंडा,सरपुतिया, बोड़ा,लौकी,कुम्हड़ा,बैगन ,हरी मिर्च, पात गोभी ,खीरा, मूली, धनियां,सोवा,पालक, खरबूजा, तरबूजा, खीरा, ककड़ी, सोवा, पालक, चौलाई, व गन्ना,सूरज मुखी,उर्दी, मूंगआदि फसलें पानी के अभाव में सूख रही हैं। किसानों को अगेती धान की नर्सरी डालनें के लिए खेत की जुताई करने के लिए गेंहु की फसल को काटकर खाली पड़े खेत की जुताई करने तथा सनई ढैंचा आदि की बुवाई के लिए नहर में पानी छोड़ा जाना अति आवश्यक है। साथ-साथ जंगली बेसहारा पशुओं , जैसे नील गाय, सियार, लोमड़ी,खरगोश, आदि के साथ-साथ पंछियों को भी इस तपन भरी गर्मी में पीने के पानी के लाले पड़ गए हैं कुछ जंगली जानवर व पंछियां पानी के अभाव में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं क्षेत्र के सहमा पठान ,श्रीराम राजभर,सूरज सिंह, राम पाल सिंह, प्रवीण यादव, शाहिल आजमी, मो0सोयब,मोहन राजभर, शंकर प्रजापति,सुमन सिंह, अच्छे लाल राजभर, मुन्नी मौर्य, कैलाश यादव, हर गोविंद चौहान,अखिलेश राय, अखिलेश चौहान, अरविंद प्रजापति आदि क्षेत्रीय किसानों नें अतिशीघ्र नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है जिससे फसलों को बर्बाद होनें से बचाया जा सके।
Leave a comment