Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अम्बेडकर प्रतिमा के बगल में पुलिस बूथ न बनने के संबंध में तहसील में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

दीदारगंज-आजमगढ़।सोमवार को ग्राम खरसहन कला स्थित दीदारगंज चौराहे पर लगी वर्षों पुरानी आंबेडकर प्रतिमा के बगल में पुलिस बूथ बनाए जाने की  सुनगुनाहट को लेकर दर्जनों ग्रामीण व आसपास के लोग मार्टीनगंज उप जिलाधिकारी के नाम नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा इसमें अवगत कराया गया कि दीदारगंज चौक पर संविधान निर्माता बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा करीब 3 दशक पूर्व तत्कालीन विधायक भीखाराम के द्वारा लगवाई  गई थी ।
जिससे अगल-बगल के लगभग 25 से 30 गांव के लोग आंबेडकर जयंती मनाने के लिए चौक पर उपस्थित होते हैं परिनिर्माण दिवस पर जुलूस सहित अन्य कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है ऐसे में दीदारगंज चौक पर भविष्य में पुलिस बूथ बनाने व निगरानी टावर स्थापित हो जाने पर  आंबेडकर जयंती में होने वाली भीड़ व परिनिर्माण दिवस पर होने वाली भीड़ प्रभावित होगी जिसके चलते ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस बूथ के लिए और जगह भी दीदारगंज चौराहे पर है कहीं पर बना दिया जाए जिससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन लिखित आरोप में तहसील प्रशासन से मांग की गई की मामले का  तत्काल निराकरण कराया जाए वही नायब तहसील वीरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों से तहसील  में मिलकर ज्ञापन  लिया तथा कहा कि मौके पर जाकर व्यवस्था का निस्तारण का आश्वासन दिया इस मौके पर राम अजोर गौतम , सोहनलाल दिलीप यादव प्रधान , घनश्याम प्रधान, महेंद्र, सुधीर कुमार, राजू ,राहुल गौतम, मोहम्मद फिरोज, सेराज अहमद, अमन कुमार ,प्रकाश गौतम, गुलाब चंद्र भारती, प्रेमचंद, विकास गौतम सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh