Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डा. टीवर ए ने नीना मेमोरियल अस्पताल के आरोपों का किया खण्डन, उन्होंने अपने सफाई में रखी ख़ास बात

माहुल आजमगढ़। निजी अस्पताल को लेकर सुर्खियों में रही निजी अस्पताल के सर्जन ने मामले का किया खण्डन उनका कहना हैं कि "सच को आंच कैसा "। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि "मैं डा. टीवर ए एन मेमोरियल अस्पताल मे सर्जन हूं,मैं जनता में फैलाई जा रही कुछ तक्ष्यहीन एवं भ्रामक खबरों की ओर जो निजी प्रिन्ट एवं  इलेक्ट्रानिक मीडिया में लगातार फैलाई जा रही उसके बारे में कुछ बाते आपको बताना चाहता हूं कि,"यह अस्पताल २५वर्षों से पंजीकृत संस्थान है, जहाँ प्रशिक्षित डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियो हाटा इलाज किया जाता है। अस्पताल खुला है एवं स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिग द्वारा मांगें गये कागजात उपलब्ध करा दिए गये है। 

जिस मरीज के बारे मे गलत खबर फैलाई जा रही है उसकी मौत न तो डॉक्टर की लापरवाही और न ही अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा सूई लगाना है।

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मरीज की मौत का कारण रपचर्ड इक्टोपिक प्रेगनेन्सी है।

 कुछ लोगों द्वारा अपना हित साधने की कोशिश मे अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ के बारे मे गलत खबर फैलाई जा रही है। सरोज अत्यन्त ही गंम्भीर स्थिति में अस्पताल लाई गई थी, जिसका सीसी टीवी फोटो मौजूद है मरीज की जान बचाने की हर संघ सम्भव कोशिश की गई।"
((पिंटू यादव के सहयोग से मिली ख़बर)|


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh