National News / राष्ट्रीय ख़बरे

CM योगी की फ्लीट हादसे का शिकार,5 पुलिसकर्मी समेत 13 लोग घायल शनिवार रात में हुआ था हादसा, अखिलेश यादव ने कसा तंज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार रात करीब 8 बजे सीएम योगी की फ्लीट हादसे का शिकार हो गई। इसमें 5 पुलिसकर्मी समेत 13 लोग घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब सीएम योगी को एयरपोर्ट से लेकर उनका काफिला मुख्यमंत्री आवास के लिए निकला था।

 अर्जुनगंज इलाके में कुत्ते को बचाने के चक्कर में काफिले के आगे चल रही गाड़ी बेकाबू हो गई। जिसके बाद गाड़ी आपस में टकरा गईं और फिर एक डीसीएम को टक्कर मार दी। इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। 

वहीं, इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है। उन्होंने इस हादसे को लेकर ट्वीट किया है।


• सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कसा तंज

अखिलेश यादव ने कहा है कि अनाथ पशुओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से आज स्वयं मुख्यमंत्री जी का काफिला हादसे का शिकार हुआ है और कई लोग घायल हुए हैं। दुखद भी, चिंतनीय भी। 

पशुओं की समस्या उत्तर प्रदेश का एक खतरनाक सत्य है। ये लोगों के जीवन का प्रश्न है। बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस वक्त सीएम योगी भी काफिले में थे। 

सीएम के काफिले के हादसे की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया।

 कुछ घायल पुलिसकर्मियों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल भेजा गया है। अन्य को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

'हादसे से फ्लीट का कोई मतलब नहीं'

एसीएस गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार सिविल अस्पताल पहुंच गए। वहां घायल पुलिसवालों को भर्ती कराया गया है। 

जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अर्जुनगंज के मरी माता मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ है। सिक्योरिटी के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां आगे चलती हैं। उसी से डेमो कार में हादसा हुआ।

 सड़क पर अचानक कुत्ता आने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री की फ्लीट थी, लेकिन सड़क हादसे से फ्लीट का कोई मतलब नहीं है। जिला पुलिस और एंटी डेमो की गाड़ियां फ्लीट के आगे चलती हैं।

 जेसीपी ने कहा कि सभी घायलों का अच्छा इलाज करने का निर्देश दिया गया है।

•इन पुलिसकर्मी को आई चोटे 

विजय यादव
मोहम्मद शमीम
शिवम यादव
अवध नारायण
राम सिंह

आज मुख्यमंत्री ने सभी घायलों से किया मुलाकात

आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रामा सेंटर पहुंचे 

➡घायलों का हाल जानने पहुंचे सीएम योगी 
➡कल मुख्यमंत्री की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी
➡फ्लीट में चल रही पुलिस एस्कॉर्ट हुई थी बेकाबू
➡अर्जुनगंज के पास हादसे में कई लोग हुए थे घायल 
➡अर्जुनगंज के पास फ्लीट में चल रही थी पुलिस एस्कॉर्ट
➡प्रमुख सचिव संजय प्रसाद,डीजीपी ट्रामा सेंटर पहुंचे
➡पुलिस कमिश्नर, जेसीपी,डीएम ट्रामा सेंटर में मौजूद.

 

 

 

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh