Crime News / आपराधिक ख़बरे

स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी से छीने 2.5 लाख के आभूषण दिनदहाड़े हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद


आजमगढ़। जिले में लगातार पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसके बाद भी बदमाशों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आजमगढ़ शहर कोतवाली अंतर्गत हीरापट्टी में केंद्रीय विद्यालय मार्ग स्थित कालोनी में सोमवार को सुबह करीब सवा दस बजे घर के बाहर झाड़ू लगा रही स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी से पता पूछने के बहाने उसके गले से सोने की चेन व कान से सोने की बड़ी बाली को छीन कर बाइक सवार बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। घटना के समय वहां आसपास कोई मौजूद नहीं था। खास बात है कि मुख्य मार्ग से ही घटना को अंजाम देकर बदमाश भागने में सफल रहे। आजमगढ़ ब्लड बैंक के पूर्व प्रभारी वर्तमान में जौनपुर में तैनात सुभाष पांडेय की पत्नी सोमवार को सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान एक बदमाश बाइक से उनके घर के थोड़ा आगे रुका फिर एक अन्य बदमाश पीछे से लंगड़ाते हुए पैदल पहुंचा और बैंककर्मी मनोज शर्मा का पता पूछने लगा। स्वास्थ्यकर्मी की पत्नी ने जैसे ही पता बताया तभी पास आकर बदमाश ने छीना झपटी चालू कर दी। इस दौरान पीड़ित महिला जमीन पर भी गिर गई। लेकिन उसके गले से जबरन सोने की चेन और कान की बाली छीनकर दोनों बाइक से फरार हो गए। पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला का दोनों कान नीचे से कट गया। जब महिला चीखने चिल्लाने लगी तब लोग मौके पर पहुंचे।

 महिला के कान से लगातार खून बह रहा था। जिसके बाद उनको डॉक्टर पास ले जाया गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर शहर कोतवाली की पुलिस व बलरामपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस संबंध में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि आज सुबह एक बाइक पर सवार दो लोग आए थे जिसमें एक पैदल चल रहा था वहीं महिला से चेन छीन कर बाइक से दोनों फरार हो गए पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है पुलिस सीसीटीवी से अभियुक्तों की पहचान कर करके इनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh