Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन कार्यक्रम सोंधी खण्ड द्वारा किया गया संपन्न

खेतासराय जौनपुर । सह विभाग संघ संचालक  प्रोफेसर डॉक्टर अविनाश पाथरडीकर विभाग अध्यक्ष प्रबंधन अध्ययन शंकाय पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने अपने उदबोधन  में आज आदर्श भारतीय महाविद्यालय खेतासराय के प्रांगण में कहा की  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना परम पूज्य डॉक्टर हेडगेवार ने 1925 में किया था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय का मतलब यहां के जो रहने वाले लोग हैं ।
    उनका अपना संस्कृति उनका अपना विचार और उनके अपने पूर्वज  तथा उनके अपने धरोहर उसके प्रति वह बहुत ही भक्ति भाव रखते हैं केवल भीड़ को अधिक से अधिक व्यक्तियों के समूह को देश या राष्ट्रीय कहना यह  कम है स्वयंसेवक का अर्थ अपने स्वयं की प्रेरणा से देश के लिए कार्यकर्ता हो वह स्वयंसेवक और इन सबके समूह को संघ कहा जाता है कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीरज सोनी, मुख्य शिक्षक देवेन्द्र पाण्डेय, प्रार्थना प्रज्ज्वल ने कराया।
   विभाग शारिरिक शिक्षण प्रमुख विरेन्द्र ,ज्ञानदत्त ,सह जिला प्रचारक सूरज , जिला सामाजिक समरसता संयोजक अवधेश कुमार पाण्डेय ,जिला सामाजिक सद्भाव संयोजक हरिओम , मुकेश, सर्वेश खण्ड संचालक सोंधी,अखिलेश  खंड कार्यवाह,काशीनाथ, हनुमान ,खुटहन संघचालक
सुरेन्द्र , रामसिंह सुईथा,खण्ड कार्यवाह रामसागर , सुनील यादव (मम्मन )विजय गुप्ता, प्रद्युम्न शांति सागर, मनोज  आदि।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh