International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

Pakistan|चुनाव से एक दिन पहले बम धमाकों से दहला पाकिस्तान, 25 लोगों की मौत, 42 हुए घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार को बलूचिस्तान में दो भीषण विस्फोट हुए. इनमें 25 लोगों की मौत हो गई, वहीं 42 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए हैलिकॉप्टर के जरिए क्वेटा भेजा गया है.

पहला विस्फोट बलूचिस्तान के पिशिन में एक निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर हुआ, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई जबकि 30 लोग घायल हो गए. इसके लगभग एक घंटे के भीतर ही दूसरा विस्फोट जमीयत-उलेमा-इस्लाम पाकिस्तान के दफ्तर के बाहर हुआ, जिसमें आठ लोगों की जान गई और 12 घायल हुए.

बलूचिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल्लाह जेहरी ने बताया कि इलाके में पार्क की गई मोटरसाइकिल में विस्फोटक रखा गया था. विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस, बमनिरोधक दस्त और अन्य एजेंसियों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दिया. असफंदयार खान ककार के चुनावी कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट में कुछ घायलों की हालत बहुत गंभीर बनी हुई हैं, उन्हें इलाज के लिए क्वेटा ले जाया गया है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh