Education world / शिक्षा जगत

Lucknow|परीक्षा पे चर्चा-2024 कार्यक्रम हेतु विद्यार्थियों/शिक्षकों एवं अभिभावकों का किया गया आनलाईन रजिस्ट्रेशन

लखनऊ: 29 जनवरी  परीक्षा पे चर्चा-2024 हेतु विद्यार्थियों/शिक्षकों एवं अभिभावकों का आनलाईन रजिस्ट्रेशन दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 से दिनांक 12 जनवरी, 2024 के मध्य किया गया। उत्तर प्रदेश को 35 लाख विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसके सापेक्ष उत्तर प्रदेश से कुल 42 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन किया गया। यह देश में अन्य राज्यों से सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन है।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों तथा शिक्षकों द्वारा भारत मण्डपम, नई दिल्ली में प्रतिभाग किया गया। इसमें हर्ष चौधरी कक्षा-9 सनातन धर्म इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर, हरि ओम कक्षा-11 सनातन धर्म इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर, कुनाल कोरी कक्षा-11 सर्वाेदय इण्टर कालेज पिलखुआ हापुड़, डा0 विकास कुमार शिक्षक सनातन धर्म इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर के अतिरिक्त जनपद-गौतमबुद्ध नगर तथा जनपद-गाजियाबाद के 50-50 विद्यार्थियों द्वारा नई दिल्ली जाकर भारत मण्डपम् में आयोजित परीक्षा पे चर्चा-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया गया और प्रतिभागी छात्र/छत्राओं से परीक्षा पे चर्चा की गयी।

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी द्वारा बी0एम0जी0 इण्टर कालेज चन्दौसी, जनपद-सम्भल से इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में विद्यार्थियों/शिक्षकों तथा अभिभावकों के साथ प्रतिभाग किया गया।

राजकीय बालिका इण्टर कालेज, गोमती नगर लखनऊ में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में बालिकाओं के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग, आलोक कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज, गोमती नगर लखनऊ में कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के अवलोकन के लिए 04 स्थानों पर व्यवस्था की गयी। इस कार्यक्रम का सीधे प्रसारण का विद्यालय में अध्ययनरत 500 से अधिक छात्राओं तथा शिक्षकों द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक भी उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh