Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

उप्र की क्रिकेटर बनी डिप्टी एसपी, सीएम योगी ने सौंपा ज्वाइनिंग लेटर, तीन करोड़ का चेक भी मिला

आगरा। आगरा की क्रिकेटर बेटी दीप्ति शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी बन गई हैं। 27 जनवरी को गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप्ति को एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर तीन करोड़ की ईनामी राशि और डिप्टी एसपी का नियुक्ति पत्र सौंपा। खेल कोटे के तहत उत्तर प्रदेश शासन में डिप्टी एसपी का पद किसी भी खिलाड़ी को दिया जाने वाला सर्वाेच्च पद है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आगरा के कई अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया। मात्र 17 वर्ष की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली अवधपुरी निवासी दीप्ति शर्मा आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख सदस्य हैं। दीप्ति ने पिछले वर्ष चीन में हुए एशियन गेम्स में महिला क्रिकेटर स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। इससे पहले 2023 में ही दीप्ति ने बर्मिंघम (इंग्लैंड) में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ रजत पदक जीता था। इसके अलावा दीप्ति ने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। दीप्ति की उपलब्धियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने तवज्जो दी और मुख्यमंत्री ने दीप्ति को शनिवार को सम्मानित किया गया। दीप्ति को ईनामी राशि का चेक और डिप्टी एसपी का नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुरस्कार समारोह में दीप्ति के गौरवान्वित पिता श्रीभगवान शर्मा और भाई-भाभी शामिल हुए। डिप्टी एसपी बनने के बाद हिन्दुस्तान से बातचीत में दीप्ति ने खुशी जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का निवासी होते हुए डिप्टी एसपी बनना कभी न भुलाने वाला पल है। डिप्टी एसपी की वर्दी निश्चित रूप से मुझे गर्व की अनुभूति कराएगी।
चीन में हुए एशियन गेम्स में प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली पदकवीर बेटियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी गई। साथ ही स्वर्ण पदक विजेता पारुल चौधरी को डिप्टी एसपी पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। पारुल चौधरी को पुलिस विभाग में डीएसपी का पदभार मिला है। उनकी पहली पोस्टिंग तय नहीं की गई है। सम्मान समारोह के दौरान स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़, रजत पदक विजेता को 1.50 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपये की नगद राशि दी गई। इसके अलावा प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मान राशि दी गई। एशियन गेम्स 2023 में मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक हासिल किए। पारुल चौधरी ने 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक के साथ 3000 मीटर स्टीपल चेस में रजत पदक हासिल करते हुए इतिहास रच दिया था। वहीं, भाला फेंक में अन्नू रानी ने स्वर्ण पदक, चक्का फेंक में सीमा अंतिल ने कांस्य पदक और शाटपुट में किरण बालियान ने कांस्य पदक जीता था। पैदल चाल में देश की नंबर एक खिलाड़ी प्रियंका गोस्वामी पदक से मामूली अंतर से चूक गई थी। मेरठ के खिलाड़ियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन के बाद प्रदेश सरकार ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की थी|


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh