National News / राष्ट्रीय ख़बरे

अब आप सिर्फ 1622 रुपये में फ्लाइट से पहुंचें अयोध्या, इन शहरों से है ऑफर...

अयोध्‍या : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा पूरी हो चुकी है। इस उत्‍सव को लेकर लोगों के बीच खुशी का माहौल है। सभी लोग अपने-अपने तरीके से इस पल को सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं इस मौके को और खास बनाने के लिए एयरलाइन्स कंपनी स्‍पाइसजेट ने भी अपने कस्‍टमर से लिए सस्‍ते में फ्लाइट का ऐलान किया है। यह फ्लाइट सेवा देश के अलग-अलग शहरों से शुरू की जाएंगी। एयरलाइन कंपनी ने देश के प्रमुख शहरों से 1622 रुपये में फ्लाइट टिकट पेश किया है. स्पाइसजेट के अनुसार, 1622 रुपये का किराया मुंबई-गोवा दिल्ली-जयपुर और गुवाहाटी-बागडोगरा जैसे अच्छी यात्रा वाले घरेलू मार्गों को भी कवर करता है. इसके अलावा कुछ अन्‍य शहरों से भी इतने ही किराये पर फ्लाइट शुरू की गई है। अयोध्‍या के लिए डायरेक्‍ट कनेक्टिव‍िटी 1 फरवरी से स्‍पाइसजेट अयोध्‍या के लिए डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी शुरू कर रहा है. यह फ्लाइट्स चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, पटना और दरभंगा जैसे प्रमुख भारतीय शहरों को जोड़ेगा. इस ऑफर में अयोध्या से आने-जाने वाली नई उड़ानों पर इन्‍वेंट्री शामिल है। कब तक रहेगा ऑफर स्‍पाइसजेट ने 22 जनवरी से इस ऑफर की शुरुआत की है, जिसकी 28 जनवरी तक बुकिंग की जा सकती है, जबकि 30 सितंबर 2024 तक यात्रा की जा सकती है. यह ऑफर सिर्फ कुछ चुनिंदा शहरों से शुरू किया गया है. इस ऑफर के तहत पहले आओ और पहले पाओ आधार पर सीटें बांटी जाएंगी. ग्रुप बुकिंग पर इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. इस ऑफर को किसी और ऑफर के साथ मर्ज नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो कैंसिलेशन चार्ज के साथ पैसा वापस किया जाएगा। मील पर 30 फीसदी की छूट फ्री में ट्रैवेल डेट को भी इस ऑफस के तहत चेंज करा सकते हैं. साथ ही आपको मील पर 30 फीसदी का डिस्‍काउंट भी दिया जा रहा है. इसके लिए आपको बुकिंग करते वक्‍त स्‍पाइसजेट के मोबाइल ऐप का इस्‍तेमाल करना होगा।

Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh