National News / राष्ट्रीय ख़बरे

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ने 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और 5 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड

नई दिल्ली।राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का आज वितरण किया गया। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार और 5 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया। तीन लोगों को लाइफटाइम सम्मान मिला। सबसे पहले कोच को द्रोणाचार्य, लाइफ टाइम और फिर खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया। क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अर्जुन पुरस्कार से नवाजे गए। बैंडमिंटन प्लेयर्स सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया। 33 साल के मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैच नहीं खेलने के बाद भी 24 विकेट लिए। पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इन कोचों को मिला लाइफ टाइम अवॉर्ड गोल्फ कोच जसकीरत सिंह ग्रेवाल, भास्करन ई (कबड्डी, कोच), जयंत कुमार पुसीलाल (टेबल टेनिस, कोच) को लाइफ टाइम अवॉर्ड दिया गया। गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को कोचिंग का सबसे बड़ा सम्मान द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया। सात्विक और चिराग ने 3 BWF टाइटल जीते चिराग और सात्विक के लिए 2023 यादगार रहा। उन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता (एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में भारत का पहला गोल्ड) और एशियन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इस जोड़ी ने इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 का खिताब जीता है। सात्विक-चिराग वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विजेता रहे हैं। 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीते थे।

Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh