Latest News / ताज़ातरीन खबरें

समाजसेवी हरेंद्र सिंह को राष्ट्रीय केंद्रीय लोकमंच कमेटी (दिल्ली) द्वारा बना गया वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री

मऊ लोकमंच सामाजिक एवं राजनीतिक प्रकोष्ठ द्वारा जनपद मऊ पुलिस लाइन निवासी समाजसेवी हरेंद्र सिंह  को  राष्ट्रीय केंद्रीय लोकमंच कमेटी (दिल्ली) द्वारा वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है जिसे सुनकर लोगों ने उन्हें बधाई संदेश भेजें हैं, बधाई संदेश देते हुए बताया गया कि , देश मे पहली!बार "क्षत्रिय!लीडरशिप" मे द्वितीय "राष्ट्रवादी!विकल्प" का आह्वान किया है ताकि राजतंत्र की भांति लोकतंत्र मे क्षत्रिय!समाज को सर्वसमाज के "आर्थिक!उत्थान" की दिशा मे कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हो सके अत: हर्ष का विषय है अब देश!धर्म!इतिहास!संस्कृति की रक्षार्थ द्वितीय!राष्ट्रवादी!विकल्प की प्रणेता भारतीय राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी के तत्वाधान मे पहली!बार क्षत्रिय!लीडरशिप को राजनैतिक रूप से स्थापित करने के लिए निम्न!उद्देश्य(१) नारी व न्याय (२) किसान व कुपोषण (३) मंहगाई व बेरोजगारी (४) गरीबी व भ्रष्टाचार (५) स्वास्थ्य व शिक्षा (६) धर्म व राजनीत हेतु अलग-२ मास्टर!प्लान जारी करके हिंदुओ की नस्ल को गरीबी!रेखा के नीचे कुचलने के लिए अग्रसर महाभ्रष्ट नेता!संस्कृति को चुनावी!राजनीति मे परास्त करने मे सक्षम जनता!जनार्दन का राजनैतिक!कंसेप्ट लांच किया है ताकि गरीबी!भुखमरी के निवारणार्थ भारत की कृषि!प्रधानता को नष्ट होने से बचाया जा सके जयश्रीराम जय!राजपुताना
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से राजेश सिंह संतोष कुमार सिंह अनिरुद्ध सिंह, सतीश कुमार पांडेय ,जयप्रकाश सिंह,ब्रह्मानंद सिंह , सोचन ठाकुर ,अविनाश कुमार सिसोदिया ,चंद्रशेखर सिंह, मुन्ना सिंह ,अरुण कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, रमेश सिंह, आदि प्रमुख रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh