Crime News / आपराधिक ख़बरे

सिपाहियों ने भाजपा नेता से की 55 हजार की वसूली, मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने दो को किया लाइन हाजिर

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में भाजपा नेता से 55 हजार रुपये वसूलना दो सिपाहियों को भारी पड़ गया। जानकारी होने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल ने आपत्ति जताते हुए हस्तक्षेप किया। जिसके बाद सिपाहियों ने सारे रुपये वापस कर दिए। दूसरी ओर इस मामले की जानकारी होने पर एसपी सिटी केके विश्नोई ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। ये मामला शाहपुर के कौआबाग पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जहां तीन दिन पहले दो सिपाहियों ने मृट्टी लदे दो गाड़ियों को जबरिया रोक लिया। फिर छोड़ने के एवज में 55 लाख रुपये की डिमांड कर दी। गाड़ी वाले ने कैसे भी करके सिपाहियों को रुपये दे दिए। बाद में जब सिपाहियों को पता चला कि पकड़ी गई गाड़ी भाजपा पार्षद की है तो उन्होंने रुपये वापस कर दिया। दूसरी जब इस बात की भनक एसपी सिटी को लगी तो उन्होंने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया। सिपाहियों पर कार्रवाई होने पर पार्षद राजेश कुमार ने राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल का आभार जताया। दरअसल पार्षद राजेश कुमार ने सोशल मीडिया पर सूचना देते हुए पोस्ट लिखा कि दो कांस्टेबलों ने उसकी दो गाड़ियों को जबरन रोक लिया फिर 55 हजार रुपये वसूल लिए। घटना की जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को देने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh