Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सरदार पटेल ने 563 रियासतों को भारतीय गणराज्य का हिस्सा बनाने में अहम भूमिका निभाई: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर जनपद वाराणसी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री  ने कहा कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि है। पूरा देश व प्रदेश भारत की अखण्डता के शिल्पी तथा देश के स्वाधीनता आंदोलन में उनके योगदान का स्मरण कर रहा है। सरदार पटेल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उनका योगदान स्वतंत्र भारत में नए भारत के शिल्पी के रूप में भी था। उन्होंने 563 रियासतों को भारतीय गणराज्य का हिस्सा बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
मुख्यमंत्री  ने कहा कि आज का भारत सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों का भारत है। सरदार पटेल के आदर्शों और मूल्यों को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केवड़िया, गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर लौह पुरुष की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है। यह स्थल आज तीर्थ बन चुका है, जो लौह पुरुष के आदर्शों और मूल्यों से हम सभी को नई प्रेरणा प्रदान कर रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh