Education world / शिक्षा जगत
रक्षा अध्ययन में रोजगार के नये मौके - डॉ.हीरालाल यादव
Oct 11, 2023
1 year ago
9.8K
राणा प्रताप पीजी कालेज में संगोष्ठी
सुलतानपुर। 'रक्षा अध्ययन विषय की पढ़ाई रोजगार के नये रास्ते खोलती है। एक विषय के रूप में रक्षा अध्ययन में भू-राजनीति, सैन्य भूगोल, रक्षा, अर्थशास्त्र और परमाणु नीतियों का अध्ययन शामिल होता है।' यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभागाध्यक्ष डॉ हीरालाल यादव ने कहीं। वह महाविद्यालय में 'रक्षा अध्ययन विषय की प्रासंगिकता ' विषय पर आयोजित विद्यार्थी संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रक्षा अध्ययन में हमारे राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा हितों के लिए घरेलू और रणनीतिक चुनौतियों का अध्ययन भी शामिल होता है।
संगोष्ठी में प्रिया गुप्त,खुशी सोनी , खुशी रावत ,अक्षरा गुप्ता, विवेक कुमार निषाद व विपुल कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Leave a comment