Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

दीदारगंज-आजमगढ़ :दीदारगंज थाना परिसर में आगामी पर्व दुर्गा पूजा दशहरा आदि त्योहारों को शांति और सौहार्द्र पूर्वक संपन्न कराने हेतु दीदारगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा समितियों रामलीला समितियों मेला समितियों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों की उपस्थिति में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी सम्मानित लोगों से अपील है कि आप लोग दुर्गा पूजा एवम दशहरा पर्व को शांति और सौहार्द्र पूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाए दुर्गा पूजा पंडालों में किसी बड़े बर्तन में पानी तथा पंडालों में बालू भरकर रखे जिससे अगर कहीं आग लगने की घटना हो तो आसानी से आग पर काबू पाया जा सके तथा विसर्जन के दिन बिसर्जन के समय कोई भी ब्यक्ति मदिरा पान न करे नहीं किसी तरह की नशा करे ऐसे समय में अगर कोई नशे की हालत में मिल जाएगा तो उसके साथ सख्ती बरती जाएगी 
 अगर किसी को डीजे बजाना है तो अनुमति  लेकर डीजे बजाए ।थानाध्यक्ष ने लोगों को अपनी अपनी समस्याओं को भी बताने को भी कहा तथा सुनकर उनकी समस्याओं का हल करने के तौर तरीकों को भी बताया ।कुल थाना क्षेत्र में 91जगहों पर मां दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित की जाती है । ।इस अवसर पर कमला कांत वर्मा चौकी प्रभारी मार्टीनगंज  कानूनगो कृष्ण कुमार यादव  
सुमन सिंह इंद्र पति सेवक दिनेश गौतम राम अशीष यादव अखिलेश राय ओमप्रकाश यादव सौरभ चौहान आदि लोग उपस्थिति थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh