Crime News / आपराधिक ख़बरे

परसहा गाँव के बुजुर्ग दम्पत्ति हत्याकांड का एक और वांछित गिरफ्तार : निज़ामाबाद

आजमगढ़ ।उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम लखनऊ द्वारा पुरष्कार घोषित अपराधियो के गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी टीम एसटीएफ उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार त्रिपाठी मय हमराही उपनिरीक्षक प्रताप नारायण सिंह ,मुख्य आरक्षी विनोद कुमार सिंह ,मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार ,मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह ,मुख्य आरक्षी राकेश शर्मा ,मुख्य आरक्षी मुकेश प्रजापति के द्वारा  पुरष्कार घोषित अभियुक्त सुफियान उर्फ हुसन उर्फ जग्गू पुत्र इल्ताफ निवासी कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास के क्रम में शुक्रवार को मुखबीर की सूचना के आधार पर अभियुक्त सुफियान  को एसटीएफ टीम लखनउ द्वारा मलहनी बाजार थाना क्षेत्र सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर से पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुफियान उर्फ हुसन उर्फ जग्गू पुत्र इल्ताफ निवासी कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ उम्र 24 वर्ष बताया जिसे पुरष्कार घोषित अपराधी का बोध कराकार पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक इसी वर्ष जून माह में ग्राम परसहां थाना निजामाबाद में  साथियों संग योजना बनाकर सुनसान जगह पर स्थित बुजुर्ग दंपत्ति जो अपने शरीर काफी गहने पहने हुये थे उसको लूटने के मकसद से रात्रि में लगभग 12 बजे जाकर लाठी डंडा व चापड़ की मदद से डरा धमका कर निकलवाना चाहे । हम लोगो को ऐसा लग रहा था कि ये अपने घर मे भी काफी गहने रखे होंगे । डरा धमकाकर काफी पूछताछ किया गया जब नहीं बताये तो हमे तथा हमारे साथियों को काफी गुस्सा आया और हम लोगो ने उन बुजुर्ग दंपत्तियों को चापड़/टांगी व डंडो से हमला कर मार डाला तथा उनके शरीर में पहने हुये जेवर जो बूढी औरत ने पहने हुये थे नहीं निकलने पर हम लोगो ने मिलकर उसका हाथ काटकर अलग कर दिया । और इस प्रकार दोनो के पहने हुये गहने को लूटपाटकर फरार हो गये । अभियुक्त सुफियान से और कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि इसी वर्ष अगस्त माह में हम लोग पिकअप वाहन से रात्रि मे चोरी करने जा रहे थे व शुम्भी नहर पुलिया के पास थाना जहानागंज के दो पुलिस वाले ड्यूटी कर रहे थे उन्होने चेकिंग के लिये हाथ दिया तो हम लोग पकड़े जाने के डर से उन्हें मारने की नियत से उनके ऊपर गाडी चढाते हुये फरार हो गये इसमे मैं और वहीं मेरे 05 साथी थे जो बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या में शामिल थे। अभियुक्त सुफियान  की निशानदेही पर थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव द्वारा घटना में प्रय़ुक्त 01 डंडा  बरामद किया गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh