Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विकासखंड अहरौला पर दर्जनों की संख्या में पहुंची कलश यात्रा

अहरौला - आज दिन शुक्रवार को विकास खंड अहरौला पर दर्जनों गांव के ग्राम प्रधान मेरा  माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान अध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ तिरंगे के रंग में रंगी मटकी में गांव की मिट्टी को भरकर भारत माता की जय वंदे मातरम करते हुए अमृत कलश यात्रा आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के संपन्न होने के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी विकास खंडों में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है जो 3 अक्टूबर से आरंभ होकर चली है और 11 अक्टूबर तक चलेगी महरौला ब्लॉक के ग्राम सभा में अब तक 65 ग्राम पंचायतें अमृत कलश यात्रा लेकर विकासखंड अहरौला पर खंड विकास अधिकारी अहरौला संतोष कुमार यादव और एडियो पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव व मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी राहुल कुमार सिंह के हाथों में सौंप कर कलश को ब्लॉक सभागार में सुरक्षित रखा गया खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव ने कहां है कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह अमृत कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि ,उन वीर जवानों का सम्मान करने से है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।
 इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा आजादी का अमृत महोत्सव हमारे देश के लिए गौरव का पल है और इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्कृति का परिचय देते हुए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है हम अपने वीर शहीदों को शत-शत नमन करते हैं इस मौके पर एडियो पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव , एपीओ राहुल सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश यादव, दुर्गेश तिवारी, रामजन्म गुप्ता, मोहम्मद राशिद, शैलेंद्र चौबे, शिवाजी मौर्य, बाबू यादव, मनीष कुमार उपाध्याय जेपी उपाध्यक्ष आदि लोग रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh