Latest News / ताज़ातरीन खबरें

99 UP BN NCC CATC-320 उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा में साइबर जागरूकता अभियान

 आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के 99 UP BN NCC CATC-320 उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज कोयलसा में गुरुवार को शासन द्वारा निर्गत आदेश निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर सेल के आदेश अनुसार साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराध से बचाव व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीपप्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान एनसीसी के कैंप में प्रशिक्षण ले रहे कैडेटो (छात्र/छात्राओं ) को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें सावधानी बरतने की अपील।
 प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध चरम पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इसे रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। सभी लोगों को यह समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े चालाक होते हैं। सोशल प्लेटफार्म को सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अपराधियों के द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। उससे बचने के लिए हम सभी लोगों को खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में साइबर सेल व जिले के प्रत्येक थाना पर महिला हेल्पडेस्क, जनसुनवाई हेल्पडेस्क, के अलावा साइबर हेल्प डेस्क गठित है और ये यूनिट अपना काम कर रही है। आप सभी के साथ जाने अनजाने में साइबर अपराध होने की स्थिति में तत्काल शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें जिससे कि कार्यवाही तत्काल की जा सके।
साइबर कोप हेड कांस्टेबल मनीष सिंह ने विद्यार्थियों को फेसबुक हैकिग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि इंटरनेट मीडिया साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में छात्रों से जागरूक रहने के लिए कहा। साइबर कॉप आरक्षी सत्येंद्र यादव ने सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी काल, अनजान वाट्सएप वीडियो काल, आनलाइन लोन देने वाले एप, इंटरनेट मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च न करने के बारे में व यूपीआइ संबंधित फ्राड के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया गया। साइबर कोप आरक्षी राहुल सिंह ने साइबर अपराध के बारे में एनसीसी कैडेट को जागरुक करते हुए साइबर वालंटियर बनने/बनाने हेतु भी जानकारी दी गई व वर्तमान समय में हो रहे साइबर संबंधी घटनाओं के बदलते स्वरूप व साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in,साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। कैंप कमांडेंट -
कमान अधिकारी ले0 कर्नल विवेक सिंह  चूड़ावत 
डिप्टी कैंप कमांडेंट- ले0 कर्नल मनु वीरमानी , कैंप एडजूटेंट -
ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर अतरौलिया थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप  सिंह, साइबर थाना के हे०का० मनीष सिंह, साइबर सेल के का०सत्येंद्र यादव, का०राहुल सिंह, कैंप कमांडेंट -
कमान अधिकारी ले0 कर्नल विवेक सिंह  चूड़ावत 
डिप्टी कैंप कमांडेंट- ले0 कर्नल मनु वीरमानी 
कैंप एडजूटेंट --
ले0 डॉ0 पंकज सिंहसहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh