Education world / शिक्षा जगत

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विधि -विधान से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा , वर्कशॉप भवन को भव्य रूप में सजाया गया

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की वर्कशाप में रविवार को भव्य विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप कुमार सिंह ने  धूप– दीप से भगवान विश्वकर्मा का विधिवत पूजन- अर्चन किया I इस अवसर पर वर्कशॉप भवन को बहुत भव्यता से सजाया गया था । इंजीनियरिंग संस्थान  के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष एवं चीफ वार्डन प्रोफेसर रजनीश भास्कर के साथ रज्जू भैया संस्थान के प्रोफेसर मिथिलेश सिंह  ने छात्र –छात्राओं के साथ आरती एवं हवन में भाग लिया I विभाग के प्राध्यापकों  डा. नवीन चौरसिया, डॉ. शशांक दुबे, डॉ.हिमांशु तिवारी, डॉ.अंकुश गौरव, डॉ.सुबोध कुमार,  डा. हेमंत कुमार सिंह, डा.दीप प्रकाश सिंह,संतोष उपाध्याय, के. के.मिश्र ,ओम प्रकाश यादव,  राकेश कुमार, ज्ञानचंद , मोहम्मद मुन्ना आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे I  छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में पूजा में प्रतिभाग किया तथा छात्र प्रतिनिधियों ज्योति सिंह एवं ओम नारायण के नेतृत्व में कार्यशाला की सजावट का कार्य किया गया I(Dharmendra Saini GGS NEWS 24)


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh