विराट कोहली आज सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे? बन सकता है ये रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स:वनडे क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अब तक 13हजार रन बना चुके हैं। वहीं विराट कोहली अब तक वनडे में 12,902रन बना चुके हैं। ऐसे में विराट के पास भी इस 13हजारी वनडे रन के क्लब में शामिल होने का मौका है। विराट अगर आज अपने बल्ले से 98रन जड़ते हैं, तो वे सबसे तेज 13000वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें कि, विराट ने अब तक 10 सितंबर पाकिस्तान के मैच से पहले तक 277 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 57.08 के एवरेज और 93.60 के स्ट्राइक रेट से 12,902 रन बने हैं। कोहली का वनडे में उच्चतम स्कोर 183 है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है। विराट 46 शतक और 65 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 14 वनडे खेले हैं, इनमें उनके नाम 45 के एवरेज और 95.74 के स्ट्राइक रेट से 540 रन हैं।
सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़े थे 13000 रन
'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी 13 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ पूरे कर लिए थे। सचिन ने 16 मार्च 2004 को रावलपिंडी में 330 मैच की 321वीं पारी में ऐसा किया था। उस मैच में सचिन ने 141 रनों की आतिशी पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 12 रनों से मात दी थी। ऐसे में विराट कोहली के पास क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की तरह इस मैच में शतक जड़कर 13 हजार रन पूरे करने का मौका है और सबसे ख़ास बात वो भी पाकिस्तान के खिलाफ।
Leave a comment