36 घंटे बाद भी हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
खुटहन (जौनपुर) 9 सितंबर खुटहन थाना क्षेत्र के जमोहरा गांव में शुक्रवार की सुबह युवती का सिर कूंच कर की गई नृशंस हत्या के मामले में घटना को 36 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी। जब कि मृत युवती के पिता के द्वारा दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने हत्योरोपितो पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन किसी कि गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। फिलहाल आरोपितों को बहुत जल्द पकड़ लेने का दावा पुलिस कर रही है।
गांव निवासी फूलचंद उर्फ घुरई की 22 वर्षीय पुत्री सुनीली की लाश घर से लगभग दो सौ मीटर दूर एक ट्यूबवेल पर पायी गई थी। उसके सिर और माथे पर किसी ठोस पदार्थ से हमला किया गया था। घटनास्थल पर पहुंची उसकी माता हीरावती ने रोते बिलखते समय ही हत्या का आरोप अपने सगे भाई के पुत्र सरपतहा थाना क्षेत्र के एकडला गांव निवासी प्रदीप कुमार पर लगा दिया था। आरोप था कि वह मेरी बेटी से शादी करना चाहता था। रिस्ते में चचेरे भाई बहन होने के नाते हम लोगों को रिस्ता मंजूर नहीं था। जिससे नाराज प्रदीप ने मेरी बेटी को रात में ट्यूबवेल पर धोखे से बुलाकर हत्या कर दी। मृतका के पिता की तहरीर पर शुक्रवार की देर रात प्रदीप कुमार और दरना गांव निवासी उसके दोस्त सुनील कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। आरोपितों की तलाश में पुलिस जगह जगह दबिश देती रही। लेकिन किसी एक को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Leave a comment