Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भारत चीन युद्व 1962 के अमर शहीद भगवती सिंह की धर्मपत्नी ललिता देवी का 86 वर्ष की उम्र में निधन

अतरौलिया। भारत चीन युद्व 1962 के अमर शहीद भगवती सिंह की धर्मपत्नी ललिता देवी का 86 वर्ष की उम्र में निधन। बता दे कि मदियापार निवासी 1962 भारत चीन युद्ध के नायक रहे शहीद भगवती सिंह की धर्मपत्नी ललिता देवी का बृहस्पतिवार सुबह निधन हो गया। आज शुक्रवार को सुबह उनके पार्थिव शरीर को सर्वप्रथम पैतृक निवास से शहीद की आदमकद प्रतिमा के पास शहीद उपवन ले जाया गया जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात पार्थिव शरीर को लेकर मदियापार से लगभग 2 किलोमीटर लंबी शवयात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बता दे की ललिता देवी की एक ही पुत्री सुदामा देवी थी, पति के शहीद हो जाने के बाद सुदामा देवी का लालन पालन ललिता देवी ने कठिन परिस्थितियों में अपने मायके में रहकर ही किया । शहीद की पत्नी स्वर्गीय ललिता देवी का दाह संस्कार अम्बेडकर नगर के कम्हरियाघाट पर किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया । इस दौरान शहीद के दामाद डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह तथा उनके दोनों पुत्र भी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh