Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मनचाही लड़की से शादी के लिए पूरे सावन चढ़ाया जल, मन्नत पूरी नहीं हुई तो चुरा लिया शिवलिंग

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने मन्नत पूरी नहीं होने पर भगवान को ही मंदिर से चोरी कर लिया और उसे कहीं और जाकर छिपा दिया. ये युवक अपनी मनचाही लड़की से शादी करना चाहता था, इसके लिए उनसे पूरे श्रावण मास में सुबह शाम भगवान शिव की पूजा अर्चना, लेकिन फिर भी जब उसकी मन्नत पूरी नहीं हो पाई तो वो नाराज होकर मंदिर से शिवलिंग को ही उठा ले गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शिवलिंग को मंदिर में दोबारा स्थापित करवा दिया है. दरअसल ये पूरा मामला महोवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा गांव का है, जहां रहने वाला 27 साल का छोटू ने स्थानीय मंदिर से शिवलिंग की चोरी की. पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार ने बुधवार को बताया कि छोटू को शिवलिंग चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उससे शिवलिंग बरामद कर उसे दोबारा मंदिर में स्थापित करवा दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक सितंबर को कुछ लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां शिवलिंग नहीं था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन सितंबर को छोटू को पकड़ा था. पूछताछ के दौरान उसने शिवलिंग की चोरी की बात कुबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शिवलिंग को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक छोटू अपने किसी रिश्तेदार की बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके परिवार के लोग राजी नहीं हो रहे थे. इस पर छोटू ने श्रावण मास में भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए मन्नत मांगी थी कि उसकी मनचाही शादी हो जाए. ग्रामीणों का कहना है कि छोटू रोजाना सुबह-शाम पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में शिवलिंग की पूजा करता था उन्होंने बताया कि इस मामले में छोटू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh