आंधी तूफान व बारिश ने पूरी तरह से तबाही मचाई
अतरौलिया, आजमगढ़। बीती रात को अचानक आए आंधी तूफान व बारिश ने पूरी तरह से तबाही मचाई। हवा की गति इतना तीव्र रही की कई स्थानों पर हरे पेड़ धाराशाही हो गए तो वही लोगों के घरों पर लगे अधिकतर टिन शेड उड़ गए। पूरी रात लोग आंधी तूफान की वजह से जागते रहे वहीं विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। आज दोपहर तक एक दो फीटरो पर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई, वही जान माल को छोड़कर आंधी तूफान व बारिश की वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ। सड़कों पर हरे पेड़ गिरने से सुबह स्कूली वाहन समय से स्कूल नहीं पहुंच सके तो वहीं कुछ बच्चे बिना स्कूल गए ही घर वापस चले गए। हवा की गति तीव्र होने से जगह-जगह पेड़ की टहनियां, टिन शेड, छप्पर आदि उड़ गए। अचानक आए बारिश तूफान ने पूरी तरह से क्षेत्र में तबाही मचाई, बारिश ने जहां धान की फसल को लाभ पहुंचाया तो तूफान ने गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। कई स्थानों पर गन्ने की फसल जमीन पर लुढ़क गई। बारिश और आंधी ने गर्मी से थोड़ी राहत तो पहुंचाई लेकिन पूरे दिन उमस और गर्मी से लोग परेशान नजर आए। वहीं विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह से बाधित रही। सुबह के समय सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा रहा और आवागमन भी बाधित रहा। सड़कों पर गिरे हरे पेड़ों को काटने के लिए समय से वन विभाग की टीम भी नहीं पहुंची जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Leave a comment