Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रक्षा बंधन त्योहारों को सकुशल शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से निजामाबाद पुलिस ने किया पेट्रोलिंग

आजमगढ़ निजामाबाद : रक्षा बंधन त्योहारों को सकुशल शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से निजामाबाद के थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने आज कस्बे में अपने हमराही पुलिसकर्मियों के संग पेट्रोलिंग किए इस पेट्रोलिंग में  घूरीपुर मोड़,पुरानी सब्जी मंडी, फरहाबाद तिराहा,अंग्रेजी और देशी शराबखानों,पुल चुंगी सेन्टरवा मोड़ तक पेट्रोलिंग किए त्योहारों पर कही कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाए असमाजिक तत्वों द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी बाजार या गांव या कस्बे में नफरत फैला कर कोई  गड़बड़ी न पैदा करने पाए  इस लिए थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने थाना क्षेत्र के  सेन्टरवा बाजार,गौसपुर  नेवादा बाजार,फरिहा आदि जगहों का सघन दौरा किए जगह जगह रुककर लोगों से संवाद करते रहे और लोगों से शांति पूर्वक रक्षा बंधन त्यौहार मनाने की अपील करते दिखे उन्होंने क्षेत्र वासियों और कस्बेवासियों से यह अपील किए कि यह बहन और भाईयों के  प्रेम का त्यौहार है इसमें भाई बहन से राखी बधवाता है और उसकी हर मुसीवत में उसकी रक्षा करने का वचन देता है इसमें मुस्लिम राजाओं द्वारा हिंदू बहनों से राखी बधवाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है इसे रानी कर्णावती ने हुमायूं के लिए राखी भेजी थी और हुमायूं ने रानी कर्णावती की रक्षा कर उसे अपनी बहन का दर्जा दिया था थाना प्रभारी ने दोनो संप्रदाय के लोगों से कहा कि यह आपसी सौहार्द का त्योहार है इसका सम्मान सभी लोग करे समाज में नफरत फैलाने वाले बक्शे नही जायेंगे पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh