Latest News / ताज़ातरीन खबरें

वेद प्रकाश तिवारी ने अमेरिका में बढ़ाया आजमगढ़ का मान।

आजमगढ़:-साहित्यकारो,इतिहासकारों व विद्वानों की धरती आजमगढ़ जिले के तहबरपुर क्षेत्र के बसही बंदेदासपुर  निवासी वेद प्रकाश तिवारी पुत्र स्व श्री आद्या प्रसाद तिवारी ने लगातार एक के बाद एक सम्मान से बढ़ाया आजमगढ़ जनपद का गौरव। इन्हें शुक्रवार को अमेरिका इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी हॉलीवुड यू.एस.ए में ज्योतिषी के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित किया गया व सम्मान पत्र , स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। फिर उसके बाद  विद्वानों के बीच में इनकी प्रतिभा व विद्वत्ता को देखते हुए महाराष्ट्र में प्राउड इंडियन पार्लियामेंट अवॉर्ड 2023 से भी सम्मानित किया गया।ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं समाज के हित में ऐसे कार्यों को निरंतर करने की सलाह दी गई।  इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय प्रतिभा दिखाने वाले एवं उनके समाज के प्रति विशेष निष्ठा को देखते हुए सम्मानित करना था।  वेद प्रकाश तिवारी के सम्मानित होने पर जिले के लोगों में हर्ष का माहौल है। सम्मान से अभिभूत होकर वेद प्रकाश तिवारी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे अपने गांव, अपने जनपद, व अपने देश व अपने परिवार का नाम रोशन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह सब ईश्वर, माता-पिता के आशीर्वाद व समस्त शुभचिंतकों के स्नेह का प्रतिफल है। अंत में श्री तिवारी ने लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh