Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ऑपरेशन दृष्टि से अपराधियों पर नियंत्रण तथा घटनाओं के खुलासा होने में काफी सरलता

अतरौलिया, आजमगढ़। इस ऑपरेशन दृष्टि से अपराधियों पर नियंत्रण तथा घटनाओं के खुलासा होने में काफी सरलता आ जाएगी। इसके साथ साथ निर्दोष व्यक्तियों को बेगुनाह साबित करने का यह सहज उपाय है। उक्त  विचार हैं अतरौलिया थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के। बता दे कि बीती शाम नगर के गोला बाजार में व्यापारियों दुकान संचालकों, होटल तथा रेस्टोरेंट संचालकों एवं राशन की दुकान दार के साथ-साथ शराब के दुकानदारों के बीच थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन दृष्टि के माध्यम से जैसे ही पूरा नगर पंचायत सीसीटीवी कैमरे के नजर में होने से महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागृत होगी। प्रदेश के अन्य जनपदों की भांति आज़मगढ़ को भी सेफ सिटी और स्मार्ट सिटी बनाने का प्रदेश सरकार का सपना इस ऑपरेशन दृष्टि से साकार होगा। उन्होंने कहा कि नगर में पहले से ही लोग जागृत हैं अधिकतर प्रतिष्ठानों पर तथा भवनों पर नगर के व्यापारी एवं संभ्रांत गण कैमरों को लगा रखे हैं बस उन सभी कैमरों को सुसज्जित करने की आवश्यकता है। उनके एंगेल्स तथा उनके फोटो कवरेज के साथ-साथ बैटरी बैकअप पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग यदि संभव हो तो डबल डीवीआर लगावे और उसे इनवर्टर से कनेक्ट रखे जिससे कि अपराधीयो को डीवीआर ले जाने के बाद भी वे कैमरे की जद में रहे। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने सभी आगंतुकों व्यापारीयो का स्वागत अभिनंदन किया और कहा कि नगर पंचायत के लोगों से यह अपील है कि समय रहते अपने अपने सीसीटीवी कैमरे की गुणवत्ता को अच्छा करते हुए डबल डीवीआर लगावे, दुकान के अंदर यदि कैमरे लगे हो तो बाहर भी लगाए। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रवीन मद्धेशिया ने आश्वस्त किया कि नगर के सभी व्यापारी उद्यमी तथा वरिष्ठ नागरिक गण इस दृष्टि ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए तन मन और धन से सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर के ब्यापारी, दुकानदार, रेस्टोरेंट संचालक, वरिष्ठ नागरिक आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh