Education world / शिक्षा जगत

सपीसीएस परीक्षा में पन्द्रहवा स्थान प्राप्त इला प्रकाश श्रीवास्तव का ननिहाल में भव्य स्वागत

सुलतानपुर : पीसीएस परीक्षा में पन्द्रहवा स्थान प्राप्त इला प्रकाश श्रीवास्तव का ननिहाल में भव्य स्वागत
गत पीसीएस परीक्षा के परिणाम में उत्तर प्रदेश में 15वां स्थान प्राप्त करने वाली इला प्रकाश श्रीवास्तवआज अपने ननिहाल कादीपुर पहुंची जहां कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कादीपुर के गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए कादीपुर की तरफ से नागरिक अभिनंदन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रसाद मिश्र ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में 15वां स्थान ला करके इला प्रकाश श्रीवास्तव ने जो इतिहास रचा निश्चित रूप से हम सब के लिए गर्व की बात है लेकिन अब इला प्रकाश को अपने नैतिक कर्तव्यों और दायित्वों का सम्यक निर्वहन करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान देते हुए एक नए स्वर्णिम अध्याय की रचना भी करना है। संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ इंदु शेखर उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि कादीपुर के वरिष्ठ समाजसेवी व प्रख्यात चिकित्सक स्मृतिशेष गुरुदीन लाल श्रीवास्तव की पौत्री इला प्रकाश ने अपने घर और क्षेत्र को गौरवान्वित करते हुए ननिहाल पक्ष कादीपुर को भी गौरवान्वित किया है। हम सब की शुभकामनाएं इनके साथ हैं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इला प्रकाश ने जहां अपने पिता रवि प्रकाश श्रीवास्तव माता डॉक्टर साधना श्रीवास्तव व मामा डॉक्टर मंगला प्रसाद श्रीवास्तव सहित हम सबका सम्मान और मान बढ़ाया है। अब इन्हें सामाजिक राजनैतिक तथा अन्य व्यवस्थाओं में समन्वय स्थापित करते हुए स्वस्थ एवं सभ्य समाज की संरचना हेतु एक शुभ अवसर प्राप्त हुआ है मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि आप जहां कहीं पर भी रहे अपने शुभकर्म और कर्तव्यों के बल पर इस देश का और हम सब का नाम रोशन करें। भगवान चित्रगुप्त मन्दिर समिति के अध्यक्ष व चिकित्सक डाक्टर मंगला प्रसाद श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में कु.इला प्रकाश श्रीवास्तव को भगवान चित्रगुप्त मन्दिर समिति व कायस्थ समाज की तरफ से अध्यक्ष डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव सचिव सन्दीप श्रीवास्तव ने स्मृतिचिन्ह शाल पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। वही बार एसोसिएशन कादीपुर के पूर्व अध्यक्ष दयाराम पांडे, पत्रकार सूर्य प्रकाश तिवारी ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जैसवाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने इला प्रकाश श्रीवास्तव व पिता ई. रविप्रकाश श्रीवास्तव मां डा साधना श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह शाल भेंटकर सम्मानित किया।इस मौके पर डॉ सीएल श्रीवास्तव, डाक्टर एस एन सिंह,ई. माता प्रसाद श्रीवास्तव, अशोक कुमार श्रीवास्तव,आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु,शिव कुमार लाल श्रीवास्तव, हरिहर श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव,तरुनेश श्रीवास्तव,शिब्बू श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, डाक्टर जेबी सिंह, सुरेंद्र कुमार मिश्र, डाक्टर साक्षी श्रीवास्तव, डाक्टर सिद्धार्थ श्रीवास्तव, ई. वैभव श्रीवास्तव, डॉरवि माली,विजय गिरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh