Latest News / ताज़ातरीन खबरें
फूलपुर थाने में दरोगा ने फरियादी को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा पुलिस अधीक्षक ने किया लाईन हाजिर
दवंग दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने किया लाईन हाजिर
आजमगढ़ जिले के थाना फूलपुर में पुलिस की गुंडई आई सामने वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल मामला खोरासों गांव में एक जमीनी विवाद को लेकर ओम प्रकाश प्रजापति फूलपुर कोतवाली में सुबह लगभग 11 बजे पहुंचकर दरोगा विपिन सिंह से अपनी समस्या को बताने लगा की दरोगा ने आग बबूला होकर उल्टे ही पीड़ित पर ही जोरदार थप्पड़ जमा दिए, सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वर्दी की आड़ में बैठे दरोगा साहब कहि विपक्ष से मिल चुके थे थाने पर पहुंचे पीड़ित को विपिन सिंह दरोगा ने आव देखा ना ताव दरोगा साहब ने फरियादी की फरियाद ना सुनते हुए जोरदार गाल पर थप्पड़ लगा दिया, दरोगा जी का थप्पड़ इतना तेज था कि ओम प्रकाश प्रजापति ने जमीन पर गिर पड़ा लेकिन दरोगा साहब ने ओम प्रकाश प्रजापति के साथ दुर्व्यवहार गुंडई कर वर्दी की ताकत दिखा ही दिए इतना ही नही अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हुए कहा कि हम तुम्हारे बाप का नौकर नहीं है। इनका वीडियो बड़े तेजी के साथ वायरल हो रहा है वीडियो में जोरदार थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं दरोगा विपिन सिंह हालांकि मामला चाहे जो भी हो फरियादी गलत है या सही है सही जांच करके पता लगाने का कार्य पुलिस प्रशासन का है। ऐसे गन्दा दरोगा की कार्यशैली से खाकी वर्दी ओर बड़ा सवाल
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02953ZmhdSqqN9FB2uVA8uv6soxZ75oK1zExjFT9agGhQVXkMV7UNpYHp9HtSFDLaol&id=100004600091783&sfnsn=wiwspmo&mibextid=RUbZ1f
खड़ा हो रहा है। जहाँ प्रदेश की योगी सरकार दिन रात काम कर रही ही पीड़ितो का दर्द सुनने के लिए अपना दरवाजा खोल रखा है वैसे में इस तरह का दुर्व्यवहार करना सरकार के मंसूबे पर पानी फेरता दिख रहा है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने मनबढ़ दरोगा को लाईन हाजिर तो कर दिया है लेकिन साथ ही विभागीय जांच भी सुरु कर दिया है।
दरोगा का या व्यवहार ठीक नहीं होने से खाकी वर्दी पर कई सवाल खड़ा कर रहा है।
Leave a comment