Latest News / ताज़ातरीन खबरें

न्याय दो, न्याय की मांग कर रहा है पीड़ित, तुलसी के पौधें की लड़ाई,थाने तक की हलचल

पवई आजमगढ़: मुझे न्याय दो एक पीड़ित ने मीडिया के सामने लगाई गुहार कहा कि,"कहने के लिए तो शासन, प्रशासन,कानून जनता की सुरक्षा के लिए बने हैं ,लेकिन कुछ लोग कानून का दुरुपयोग करते हैं । किसी से दुश्‍मनी में या फिर द्वेषवश कुछ लोग किसी के खिलाफ झूठा पुलिस केस कर देते हैं झूठे आरोप लगाकर निर्दोष लोगों को फंसा देते हैं और परेशानी में डाल देते हैं".

 ऐसा ही एक मामला अहरौला थाने के अमगिलिया गांव का प्रकाश में आया जिसमें कविता देवी पत्नी अरविंद यादव व रंजना यादव पुत्री महेंद्र यादव का अपने पड़ोसी तीरथ यादव के परिवार से तुलसी के पौधे को लेकर गाली गलौज कहा सुनी के दौरान मारपीट हो गई जब इसकी खबर महिला के पति अरविंद को लगी तो उसे समझाने का प्रयास किया, तो वह उससे लड़ने लगी, तो वह अपने पत्नी को ही मारने लगा तो वहा पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बीच बचाव किया पर गांव के ही कुछ लोगों ने इसका रुख मोड़ दिया, और इसका झूठा आरोप इन्ही के पट्टीदार तेजबहादुर यादव पुत्र राम झूलन यादव के ऊपर लगा दिया, दोनो के बीच सालों से जमीनी विवाद चल रहा है, जबकि आरोपी अपने बच्ची की दवा दिलाने पास के ही माहुल बाजार गया था, आरोपी के अनुसार उसे मारपीट की जानकारी अहरौला थाने से फोन के माध्यम से हुई, पुलिस बिना जांच पड़ताल किए ही, इसे थाने ले जाकर, दूसरे दिन, 151 के तहत कार्यवाही की".

जब मिडिया पीड़ित के गांव पहुंची तो वहां पीड़ित परिजन ने अपनी दुःख को बताया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh