Education world / शिक्षा जगत

सुल्तानपुर जिलाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कादीपुर का किया गया औचक निरीक्षण

सुलतानपुर । जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय कादीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा छात्रावास, छात्राओं की संख्या, क्लासरूम, सी0सी0टी0वी0 कैमरा, रसोई, स्टोर रूम में उपलब्ध खाद्य सामग्री, साफ-सफाई, शौंचालय आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर सभी स्टाफ की जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने रसोई घर के निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री की उपलब्धता अल्प होने से नाराजगी जाहिर करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से तत्काल खाद्य सामग्री की व्यवस्था  सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।
              जिलाधिकारी ने छात्रावास निरीक्षण के दौरान छात्राओं से बात-चीत करते हुए मिलने वाली सुविधाओं व मेन्यू की हिसाब से परोसे जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित को तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय की सुरक्षा में लगे पीआरडी जवानों को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रावास में रह रही छात्राओं से मिलने आने वाले उनके परिजन की उपस्थिति, नाम, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर आदि का अंकन प्रतिदिन रजिस्टर पर अंकित किया जाये। उन्होंने छात्राओं से मुखातिब होकर पठन-पाठन, भोजन और रहन-सहन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार मेन्यू के हिसाब से दिया जाय तथा विद्यालय की नियमित साफ-सफाई करायी जाय। । 
             इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कादीपुर शिव प्रसाद, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh